
दुकान मालिक के दबाव में आकर कर्मचारी ने की आत्महत्या,दुकान मालिक ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के सरकण्डा क्षेत्र में एक युवक ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस घटना के बाद सरकण्डा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेकर आत्महत्या के कारणों में जुट गई तो वही मृतक के पास से एक सूसाइड नोट मिला जिसके आधार पर पुलिस ने दुकान मालिक को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
सरकण्डा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृनेण्द तिवारी पिता रामावतार तिवारी 23 साल अशोक विहार सरकंडा बिलासपुर जो A. P. Communication नामक मोबाइल शॉप में काम करता था।उसने अपने किराये के मकान में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।इसकी मर्ग सूचना गुरुवार को मोहल्ले वासीओ व परिचितो ने थाना सरकंडा को दी. रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ने तत्काल जानकारी वरिष्ठ अधिकारिओ को दिया.व गंभीरता से पंचनामा कार्यवाही करने का निर्देश पाकर सरकंडा थाना प्रभारी द्वारा उनि H. R.यदु व प्रआर विनोद यादव के साथ एक पुलिस टीम को तत्काल घटनास्थल भेजा, जहा मृतक के शव का पंचनामा , तलाशी दौरान मृतक का मोबाइल व सुसाइड नोट उसके जेब से मिला. जिसे जप्त किया गया,सुसाइड नोट में मृतक ने कुछ गलती करने पर मोबाइल शॉप के संचालक द्वारा उससे लाखो रूपये की मांग को पूरी कर पाने में असमर्थ होने के कारण मृतक द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने के संबंध में लेख किया गया है. जिसके बाद पंचनामा दौरान कुछ परिजनों के ब्यान में भी इसी तरह के तथ्य सामने आने पर सरकंडा पुलिस को प्रथम दृष्टया प्रकरण में मर्ग जाँच पर से मोबाईल दुकान सचालक नरेन्द मंगवानी के विरुद्ध आत्महत्या का दुस्प्रेरण का अपराध की पुस्टि होना पाकर अपराध पंजीबद्ध करते हुए तत्काल आरोपी नरेंद्र को हिरासत में ले लिया.जिसकी विधिवत गिरफ़्तारी करके रिमांड के लिए मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।