जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर रक्तदान के क्षेत्र में पेश की एक नई मिशाल

बिलासपुर-रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास और मनोज कश्यप ने सही समय पर रक्तदान कर नई मिशाल पेश किये।तखतपुर रक्तदान का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में सिर्फ एक ही नाम आता है।

और वो है जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति एक कहावत है कि दूसरों को नसीहत देने से पहले यदि उस पर खुद अमल किया जाए तो दुनियां स्वर्ग बन जाएगी! ठीक उसी सिद्धांत को फलीभूत करती जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के संचालक ने सिर्फ युवाओं को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित ही नही करते हैं अपितु स्वयं भी रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है!
रक्तदान सेवा समिति के सभी संचालक प्रत्येक तिमाही के अंतराल में 8 से 10 बार रक्तदान कर चुके है एवं कुछ सीनियर संचालक तो 35 से 40 बार रक्तदान करके युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं !
आज तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों मे भी जरुरतमंदों को समिति द्वारा ब्लड निःशुल्क मुहैया करा रहीं हैं। जरुरतमंद व्यक्ति व मरीज के परिजन दिन हो या रात जागृत युवा सेवा समिति के संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप, आकाश यादव, कैलाश धुरी, कुशाल सोनकर, गोपाल कश्यप, कान्हा साहू, शिवदास मानिकपुरी, ओंकार साहू, दुर्गेश साहू दुष्यंत साहू, पप्पू साहू, मनोज जायसवाल, वेदप्रकाश साहू, ओम प्रकाश जायसवाल सहित 55 अन्य संचालकों ने ब्लड न मिलने की समस्या को जड़ से समाप्त कर एक नई मिशाल कायम किये हैं_
_गत दिवस एक महिला को गंभीर समस्या से पीड़ित मरीज़ को ऑपरेशन के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्हें AB POSITIVE रक्त की आवश्यकता थी!जब इसकी जानकारी संचालक मनोज कश्यप को मिली तो जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छ:ग के संस्थापक एवं दीप जेन्ट्स पार्लर संचालक घनश्याम श्रीवास जी से बात किया वे तत्काल अपने कार्य पार्लर को थोड़ा सा वक्त निकाल कर जरुरत मंद मरीज के लिए रक्तदान करने को दोनों साथ में बिलासपुर निकल गये!आज रक्तदान समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने 13 वां बार और सक्रिय संचालक मनोज कश्यप ने 17 वां बार रक्तदान कर उस मरीज़ को नई जिंदगी दिए !अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए भी अब युवा वर्ग पीछे नहीं है।
घनश्याम श्रीवास ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपने कार्य के बाद बचे समय में सोशल मीडिया का प्रयोग करता हूं तथा रक्तदान सेवा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली के 55 सक्रिय युवाओं द्वारा मिलकर बनाया गया है।जिसमें प्रतिदिन रक्त की आवश्यकता के मैसेज वायरल होते है मैं आज तक 13 वाँ बार रक्तदान कर चुका हूँ हर 3 महीने में रक्तदान करने के लिए तत्पर रहता हूं साथ ही अन्य युवाओं को रक्तदान एवं अन्य सामाजिक कार्यो के प्रति जागरूक करना चाहता हूं।

Related Articles

Back to top button