जय हनुमान गुण ज्ञान सागर से गूंज उठा शहर….मंदिरों में हुई पूजा अर्चना के साथ लगे भोग प्रसाद…..जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन…..रेलवे परिक्षेत्र से निकली भव्य शोभायात्रा…..

बिलासपुर–हनुमान जन्मोत्सव का पर्व पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। तो वहीं बिलासपुर शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले इस पर्व पर भक्तों ने शनिवार को सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर बजरंगबली की आराधना की। शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में भजन-कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। भक्त हाथों में प्रसाद और पूजन सामग्री लेकर मंदिर पहुंचे और पूरे विधि-विधान से पूजन कर प्रभु हनुमान का आशीर्वाद लिया। पंडितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर पूरी तरह भक्ति में डूबा नजर आया। भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही मंदिरों की ओर उमड़ पड़ी। इस पावन अवसर पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और विशेष भोग अर्पित कर आरती की गई। लोगों ने व्रत रखकर पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर शुरू हुआ और इसका समापन अगले दिन सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर हुआ। श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला।

शोभा यात्रा

भगवान हनुमान जन्मोत्सव के पवन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा विशेष साज सज्जा के ढोल ताशा के साथ मनमोहक झांकियां के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।

यह शोभा यात्रा 3:00 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए तोरवा थाना गुरु नानक चौक तोरवा दयालबंद गांधी चौक हटरी चौक जूना बिलासपुर सिटी कोतवाली तेलीपारा होते हुए पुराना बस स्टैंड से इंदिरा गांधी चौक से तारबाहर खुदीराम बोस चौक होते हुए महाकाल मैदान पहुंचकर समाप्त हुई।शोभा यात्रा मार्ग में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button