सीएम के रोड शो में वार्ड नंबर 50 के भाजपा पार्षद उम्मीदवार जय वाधवानी ने किया जबरदस्त स्वागत….उमड़ा जन सैलाब.…..
बिलासपुर–शुक्रवार को बिलासपुर नगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय का रोड शो कार्यक्रम रखा गया था।जहां पर सरकंडा क्षेत्र में आने वाले निगम वार्ड क्रमांक पचास के भाजपा उम्मीदवार जय वाधवानी अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या फूल माला और आतिशबाजी के साथ साथ बाजे गाजे से भव्य स्वागत किए।जहां पर इनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।सीएम के रोड शो से यहां के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।
वही सीएम के आने से एक नई ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता रिचार्ज हुए।जिसके बाद वार्ड पार्षद उम्मीदवार जय वाधवानी ने कहा कि जीत के बाद इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पट्टा की जिसको हमारे मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि हम इसे पूरा करेंगे और मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए भी देंगे।
जिसके बाद सड़क नाली और आम जनता की मूलभूत सुविधाएं की समस्याएं को दूर करने का काम किया जाएगा।वही बिजली पानी और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाएगा।वही उन्होंने कहा कि वार्ड के मतदाताओं का जन सैलाब देखकर उनको पूरा समर्थन मिल रहा है।और जीत के प्रति आश्वास्त हु।