झारखण्ड मोबाइल चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा,नाबालिग सहित तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,आठ लाख रुपए के लगभग मोबाइल बरामद
बिलासपुर–आरक्षक की सूझबूझ और तत्परता से मोबाइल चोरी के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।मोबाइल चोर के गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर इस मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरिफ्तार किया है।
जहा इनके पास से बड़ी संख्या में चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में लगातार पुलिसिंग को सक्रिय कर संदिग्ध गतिविधियों रहने वाले लोगो पर नजर रखते हुए किराए दार मुसाफिर फेरी वाले बाहर से आकर यहां पर काम करने वाले जैसे लोगो पर ध्यान केंद्रित कर ऐसे संदेहियों पर नजर रखी गई थी।
इसी कड़ी में सिविल लाइन के आरक्षक विकास यादव ने एक युवक को बाजार में मोबाइल चोरी करते देख उसे हिरासत में ले लिया।जहा पर ये लोग झारखंडी भाषा में बात कर रहे थे।सभी को थाना लेकर आया गया और इनके पास चोरी के तीन मोबाइल जप्त किया गया।जिसके बाद इनसे पूछताछ करने पर बताया की चाम्पा में किराये के मकान में रुककर आसपास के बड़े शहरों के भीड़भाड़ इलाके से मोबाइल व अन्य वैल्युएबल चीजों की चोरी करते थे।
झारखण्ड साहेबगंज ले जाकर खपाते थे।बड़ी सफाई से मोबाइल चोरी करके एक हाथ से दूसरे हाथ करते तत्काल मोबाइल को ठिकाने लगा देते थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर चाम्पा से 28 अन्य मोबाइल चोरी का बरामद किया गया।कुल 31 मोबाइल जप्त किया गया।जिसकी बाजार कीमत आठ लाख बताई जा रही है।आरोपी शेख मुल्कराज पिता शेख मकसूद 22 साल साहेबगंज झारखण्ड
शेख बादल पिता शेख सेमुल 22 साल मोतीजहार, तेलझरी, साहेबगंज, झारखण्ड,और एक नाबालिक को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।वही एक मोबाइल जो गणेश चौक सब्जी मार्केट से चोरी किया था, उस पर थाना सिविललाइन में fIR भी दर्ज़ किया गया है और सभी आरोपिओ के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।