वार्ड 49 में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्ट्रेट,प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए जमकर विरोधी नारे

बिलासपुर-धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी का रूप लेते बिलासपुर का परिसीमन होने के बाद नगर निगम में वार्डों की संख्या बढ़ी थी।लेकिन नगर निगम में शामिल होने वाले नए क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर आज भी कई प्रकार के सवाल रोजाना उठ रहे हैं बिलासपुर के नगर निगम के वार्ड क्रमांक 49 में मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी जस की तस बनी हुई है। मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की मांग को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की विरोध करने पहुंचे जोगी कांग्रेस के नेताओं का कहना है। कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रेरणा लेकर नगर निगम क्षेत्र को बढ़ा दिया लेकिन मूलभूत सुविधाओं के नाम पर स्थानीय लोगों को आज भी ठगा जा रहा है।

जोगी कांग्रेस के नेताओं ने मांग की कि तत्काल निराश्रित पेंशन 1000 प्रतिमा हुआ बेरोजगारी भत्ता दो हजार 500 प्रतिमाह दिया जाए जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को राहत मिल सके वही वार्ड क्रमांक 49 में पानी की समस्या सालों से बनी हुई है लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। कचरा उठाने के दिक्कतों से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है अगर सरकार द्वारा इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में जोगी कॉन्ग्रेस बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी।

Related Articles

Back to top button