एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त कार्रवाई CSPDCL का मैनेजर ही निकला बिजली टावर में लोहे के एंगल के चोरी का आरोपी,सीएसईबी के CSPDCL का मैनेजर टावर का सामान बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया

बिलासपुर-अवैध कबाड़ के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस और एंटी सायबर क्राइम ने कार्रवाई करते हुए दो मामले में सफलता पाई।जहाँ पर अवैध रूप से कबाड़ को रखने वाले कबाड़ी और सीएसईबी के सामान को बेचने जा रहे मैनेजर को कबाड़ सहित ग्रिफ्तार किया गया।इस पूरे मामले में चार लोगो को ग्रिफ्तार किया गया है।वही मंगला का एक कबाड़ व्यवसायी फरार है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन से एक टीम अवैध कबाड़ पर कार्रवाई हेतु रवाना की गई थी जो टीम के द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध कबाड़ के साथ आरोपियों को पकड़ा गया।

जिसमे पहली कार्रवाई में टीम के द्वारा मंगला चौक के पास सोनू कबाड़ी के गोदाम को चेक करने पर गोदाम से अवैध रूप से रखे हुए कबाड़ को बरामद किया गया कबाड़ के संबंध में नोटिस देने पर कोई कागजात पेश नहीं किया गया टीम के द्वारा मौके पर कबाड़ को जप्त कर 41(1- 4) जा फो के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति पिकअप में बिजली का सामान बिक्री करने बाबा कबाड़ी के गोदाम जा रहा है सूचना मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दिया गया जो एक पिक अप में बिजली का सामान जिसमें कॉपर वायर, लोहे के एंगल सहित अन्य सामान लोड था मौके पर ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोहर सिंह सलाम पिता काशीराम सलाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम उपका थाना कोटा का बताया जो पूछताछ पर प्रारंभ में गुमराह करता रहा बारीकी से टीम के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह बिजली विभाग में CSPDCL कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा कंपनी के द्वारा लगाए गए टावर से एंगल को काटकर तथा कंपनी के तार को चोरी कर कबाड़ में बिक्री करने आया था जिसे चोरी के माल के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया गोदाम को चेक करने पर टावर से संबंधित अन्य सामग्री मिला पुलिस टीम के द्वारा कंपनी के मैनेजर ड्राइवर तथा कबाड़ी सहित सामान को जप्त किया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध 41(1- 4 ) की कार्रवाई की गई।

नाम आरोपी-
1-दीपराज बघेल पिता नरेंद्र बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी कुदुदंड सिविल लाइन
2-कार्तिक बघेल पिता सोन चरण बघेल उम्र उम्र 50 वर्ष निवासी कोनी बिलासा ताल
3,-मनोहर सिंह सलाम पिता काशीराम सलाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम उपका कोटा
4-इंद्रदेव पोर्ते पिता मंडली पोर्ते उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उपका थाना कोटा बिलासपुर
फरार आरोपी-साजिद खान उर्फ बाबा कबाड़ी मंगला
जप्त सामग्री-1- बिजली टावर का एंगल – 14 नग,2- बिजली तार एलुमिनियम का -04 बंडल,3- एक बोलेरो वाहन4- लोहे का पाइप – 08 नग

Related Articles

Back to top button