बिलासपुर रतनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, सवा किवंटल गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। बिलासपुर की तारबाहर और रतनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सवा किवंटल गांजा बरामद किया है गया है। आरोपी ऑर्टिगा कार में गांजा भरकर रायपुर से कोरबा की ओर जा रहे थे। इसकी जानकारी तार बाहर थाना प्रभारी और साइबर एक्सपर्ट कलीम खान को हुई, जो काले रंग की ऑर्टिगा का पीछा कर रहे थे। मोपका से यह कार रतनपुर बाईपास की ओर मुड़ गई, जिसके बाद कलीम खान ने रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को इसकी सूचना दे दी, जिन्होंने तुरंत टीम के साथ रानी गांव के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी देख कार में सवार 3 लोगों में से एक खेत के रास्ते भाग खड़ा हुआ, तो वही कार में दो लोग पुलिस को मिले। कार की तलाशी लेने पर कार में सवा क्विंटल गांजा बरामद हुआ। अलग-अलग पैकेट में गांजा भर कर कार में ठूंसा गया था। इस मामले में पुलिस ने कटनी निवासी ऋषि सिंह परिहार और अनूपपुर शहडोल निवासी राहुल रजक को गिरफ्तार किया है, तो वहीं उनके फरार साथी की भी तलाश की जा रही है। नशे के कारोबार के खिलाफ जारी अभियान के तहत यह बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी है। पता चला कि गांजा तस्कर हमेशा की तरह उड़ीसा से गांजा लेकर जा रहे थे।
बाईट हरमिंदर सिंह थाना प्रभारी