बूथ कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए तीन बूथ की संयुक्त बैठक

बिलासपुर–कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को बूथ के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में शुक्रवार को बूथ क्रमांक 126,127 एवं 130 के संयुक्त बैठक एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव के निवास पर आयोजित की गई।जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस को विजयश्री दिलाने हेतु चर्चा हुई।

जिसमें प्रमुख रूप से सरकार द्वारा जनकल्याणकारी एवं किसानों को धान में बोनस संबंधित जानकारी हर किसान तक पहुंचाने भाजपा के आईटी सेल द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है उसकी सच्चाई लोगों तक पहुंचाने व महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कार्य को बताना है भूपेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी स्वामी आत्मानंद स्कूल का लाभ सभी वर्ग के लोग ले रहे हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर स्थापना का लाभ जनता को बताना इसकी जानकारी नीरज अवस्थी बूथ क्रमांक 126 के प्रभारी ने दी सुदीप अगस्टिन प्रभारी बूथ नंबर 130 गोवर्धन श्रीवास्तव बूथ अध्यक्ष 127 दीपांशु श्रीवास्तव भूत क्रमांक 126 अध्यक्ष बूथ के गणमान्य सदस्य गण भी शामिल हो गए। मिर्जा रहमान, जितेन सोनी ,गौरव श्रीवास्तव ,सुशील सिन्हा विनोद सोमवार ,माधुरी श्रीवास, दुर्गा मानिकपुरी ,रवि यादव ,अभिनंदन राय, सम्राट, आशीष ,प्रवीण ,विशाल सौरव ,प्रहलाद ,मयंक ,अंकुर ,प्रकाश फारूक ,निशा कस्तूरिया , कुरेशी,आयुष चौधरी ,विक्की गुलहरे ,आदि लोग सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button