पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार मुकेश मिश्रा, पत्रकार जगत में शोक की लहर

बिलासपुर – बिलासपुर के युवा पत्रकार मुकेश मिश्रा पंचतत्व में विलीन हो गए। आज बुधवार की तड़के सुबह हृदयाघात से उनका निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर हो गयी। मुकेश मिश्रा का मात्र 47 वर्ष की अल्पायु में ही निधन हो गया। जबडापारा निवासी मुकेश मिश्रा के पिता जी इनकमटैक्स में कार्यरत थे। वे इनकमटैक्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जबड़ापारा प्रायमरी स्कूल से की। हाईस्कूल की शिक्षा छतीसगढ़ स्कूल से पूरी की। उन्होंने इसके बाद ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज से बीएससी स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

इसके बाद गुरुघासीदास विश्वविद्यालय से उन्होंने पत्रकारिता की डिग्री लेकर दैनिक लोकस्वर से अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरुवात की। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल सीसीएन में कुछ वर्ष तक अपने सेवाएं दी। ततपश्चात दैनिक लोकप्रिय हाईवे चैनल में पत्रकारिता की। इसके बाद वो देशबंधु चले गए और वहां पत्रकारिता करते हुए उपसंपादक के पद तक पहुँचे। फिलहाल वो इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल ग्रेंड न्यूज में कार्यरत थे।

चार भाई बहनों में मुकेश मिश्रा सबसे बड़े थे। उनसे छोटे दो भाई व एक बहन थी। उनकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। स्व. पत्रकार मुकेश मिश्रा की दो बेटियां एक 13 वर्ष व एक 8 वर्ष की हैं।

हँसमुख मिजाज के मिलनसार पत्रकार स्व.मुकेश मिश्रा क्रिकेट के भी अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने छात्र जीवन मे गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था। कर्मठ व जुझारू पत्रकार मुकेश मिश्रा जब भी किसी से मिलते तो खुश हो कर मिलते। कल ही एक प्रेस कांफ्रेंस में क़ई पत्रकारों से उनकी मुलाकात हुई थी। उनसे कल मिलने वाले पत्रकार उनसे कल हुई मुलाकात की यादों की चर्चा कर भाव विभोर होते रहे।

उनकी अंतिम यात्रा में उन्हें विदाई देने प्रेस कल्ब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, उपाध्यक्ष विनीत चौहान सचिव ईरशाद अली,सहसचिव भुपेश ओझा कोषाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा,पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,विशाल झा,दिलीप अग्रवाल,पंकज गुप्ते,पूर्व कोषाध्यक्ष रमन दुबे समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहें। स्व. पत्रकार मुकेश मिश्रा अपने पीछे अपने बुजुर्ग माता पिता ,पत्नी दो बच्चियों व भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Related Articles

Back to top button