छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह के हाथो हुआ कथक क्लास का उद्घाटन,कथक भारतीय परंपरा और भक्ति से जोड़ती है–रविन्द्र सिंह

बिलासपुर–गुरुवार को विनोबा नगर सहगल गली स्थित गार्डन के हॉल में श्रीकला मंजरी कथक संस्थान की नई कथा क्लास का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलन कर योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कथक भारतीय परंपरा और भक्ति मार्ग से जोड़ती है साथ ही कथक साधकों को जीवन पथ पर अग्रसर होने नई दिशा प्रदान करती है और से एक कलाकार के रूप में समाज में अपने आप को स्थापित कर पाते हैं।

इस अवसर पर श्रीकला मंजरी कथक संस्थान के अध्यक्ष डीके शर्मा ने भी कहा कि कथक विधा भारत की प्राचीन विधा है और समाज में भक्ति के साथ ही कला से समाज को जोड़े रखती है।

इस अवसर पर कथक संस्थान के सचिव व कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के शिष्य रितेश शर्मा ने भी कला के संबंध में अपने विचार रखे। इसके बाद संस्थान के सीनियर छात्रों ने अपनी छोटी सी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान नगर व वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button