कोहिनूर गोवर्धन ने दार्जिलिंग में जीता पहला मास्टर्स खिताब, MT-200 टेनिस टूर्नामेंट में युगल वर्ग में रचा इतिहास….

बिलासपुर–शहर के टेनिस खिलाड़ी कोहिनूर गोवर्धन ने दार्जिलिंग में आयोजित प्रतिष्ठित ITF MT-200 टेनिस टूर्नामेंट में युगल खिताब जीतकर अपने करियर का पहला मास्टर्स खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक किया गया। शहर के टेनिस प्रेमियों ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया है।

कोहिनूर ने अपने जोड़ीदार विकास बिनानी के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में नंबर 1 वरीयता प्राप्त जोड़ी सतीश कन्नन और संजय रे को कड़े मुकाबले में पराजित किया। तीन सेटों में खेले गए इस मुकाबले में स्कोर रहा 6-2, 2-6, 10-4, जो उनके संघर्ष, धैर्य और रणनीति का परिचायक था।
कोहिनूर और विकास की जोड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों को पराजित किया। लेकिन फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर यह सिद्ध कर दिया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यह कोहिनूर का पहला मास्टर्स स्तर का खिताब है। उनके लंबे करियर में यह उपलब्धि एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।जिला एवं राज्य टेनिस संघ ने इस ऐतिहासिक जीत पर कोहिनूर गोवर्धन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोहिनूर की यह उपलब्धि आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगी और शहर में टेनिस खेल को एक नई पहचान मिलेगी।
कोहिनूर ने अपनी जीत के बाद कहा, “यह जीत मेरे लिए बेहद खास है। इतने वर्षों की मेहनत का फल इस खिताब के रूप में मिला है। मैं अपने जोड़ीदार विकास बिनानी का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनके सहयोग से यह संभव हो सका।”शहर में कोहिनूर की इस जीत पर उत्सव का माहौल है, और खेल प्रेमियों को उनसे भविष्य में और उपलब्धियों की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button