
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की कोनी पुलिस ने ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो जालसाज को पकड़ने में सफलता पाई है।वही आरोपियों के पास मोबाइल फोन मोटरसाइकिल और कार को बरामद कर जप्त किया गया।कोनी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हरिराम मरकाम पिता अजित कुमार मरकाम, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम परसदा, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर दिनांक – 18/04/2023 को थाना उपस्थित आकर एक हस्तलिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसने नवबंर 2022 में अलकेश सोनी एवं रवि कुमार नायर से जान पहचान होने पर दिनांक – 02/11/2022 को दोपहर 01.00 बजे कोनी में इसे पर्सनल लोन दिलवाने के नाम से इससे पेन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल सीम, बैक पासबुक एवं पासपोर्ट फोटो लेकर क्रेडिट कार्ड बनवाकर बिना इसकी अनुमति के 5,00,000 लाख रूपये स्वाइप कर धोखाधडी किया है तथा गवाह तरूणा इंगोले से भी उसका पेन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल सीम, बैक पासबुक एवं पासपोर्ट फोटो लेकर क्रेडिट कार्ड बनाकर बिना अनुमति के 2,65,000 रूपये स्वाइप कर कुल 7,65,000 /- रुपये की धोखाधड़ी किया है।
इस रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के हालात से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया।जिनके द्वारा आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया, जिस पर अ.पु.अ. शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ., सरकण्डा, पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा के कुशल नेतृत्व में आरोपी अल्केश सोनी उर्फ छोटू एवं रवि कुमार नायर उर्फ जय को दबिश देकर उसके घर से पकड़कर थाना लाया गया।पूछताछ पर रवि कुमार नायर उर्फ जय द्वारा अपने साथी अल्केश सोनी उर्फ छोटू के साथ मिलकर लोन दिलाने के नाम से दस्तावेज प्राप्त करना एवं दस्तावेज से लोन प्राप्त कर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये तथा आरोपी रवि कुमार नायर के कब्जे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार,बुलेट मोटरसाइकिल एक वीवो कम्पनी, आई फोन– 13, एक की – पैड मोबाईल एवं अल्केश सोनी से स्वाइप मशीन जप्त कर आरोपी(1) रवि कुमार नायर उर्फ जय पिता सुरेश नायर, उम्र 33 वर्ष, सा. गीतांजली पार्क क्वा.नं77 मंगला, थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर (छ.ग.) (2) अल्केश सोनी उर्फ छोटू पिता विष्णुकांत सोनी, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बिरकोना, मिसिरपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
विशेष योगदान :–उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सउनि सुरेन्द्र कुमार तिवारी, प्र.आर.राजेन्द्र चन्द्रा, आर.समारु लकड़ा,विजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र साहू, राकेश कुमार साहू, पंचराम रजक, चन्द्रशेखर मरकाम। पुलिस यांना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.)