कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव का ईवीएम पर बड़ा बयान


बिलासपुर–मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कोटा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विधानसभा,लोकसभा चुनाव का परिणाम अलग रहता है वही नगर निगम, नगर पालिका,नगर पंचायत में जब बैलेट पेपर के
चुनाव होता है तो उसका रिजल्ट अलग रहता है इसका मतलब साफ है कि EVM मे कहीं ना कहीं गड़बड़ी है |

क्योंकि 100% गड़बड़ी नहीं कर पाते इस कारण कही कम और कहीं ज्यादा रिजल्ट घोषित करते हैं, ताकि लोगों को EVM पर शक ना हो इस कारण | मेरा व्यक्तिगत विचार है,यदि लोकसभा का चुनाव कराना है तो EVM की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करता हूं | इस बात को मैं नागपुर विशाल रैली मे जरूर रखूँगा |

Related Articles

Back to top button