कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश तस्करी में लिप्त 6 आरोपी गिरफ्तार… 80 बैल सुरक्षित…..

बिलासपुर–कोटा थाना पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 23 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धुमा से कुछ लोग भारी संख्या में बैलों को पैदल हांकते हुए करगीकला की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई और मौके पर 6 आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपियों को गौवंश के साथ पकड़ते हुए उनकी पहचान की। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गौवंश के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए। इसके बाद पुलिस ने 80 बैलों को जप्त कर करगीकला गौशाला में अस्थाई सुपुर्दनामा पर सुरक्षित रखा।

आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषि पशु परिक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया। दिनांक 24 सितंबर 2025 को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कोटा थाना पुलिस ने बताया कि गौवंश की तस्करी और अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

आरोपी का नाम

महेश यादव, पिता चेतन यादव, उम्र 30 वर्ष, खुजहा, थाना लोरमी, जिला मुंगेली
* प्रकाश अंचल, पिता जीवन लाल अंचल, उम्र 19 वर्ष
* राम अंचल, पिता भूखन अंचल, उम्र 20 वर्ष, किंदरियापारा, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली
* पकला कुमार ओग्रे, पिता रमेश ओग्रे, उम्र 20 वर्ष
* राहूल ओग्रे, पिता मंगल ओग्रे, उम्र 19 वर्ष
* सुरेश ओग्रे, पिता नवलदास ओग्रे, उम्र 22 वर्ष, भटगांव, थाना मुंगेली

Related Articles

Back to top button