सिम्स में भर्ती मरीज के महिला अटेंडर से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में भोजन ठेकेदार कर्मी पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स हॉस्पिटल के भोजन ठेकेदारकर्मी द्वारा मरीज के महिला अटेंडर से छेड़छाड़ करने का ताजा मामला सामने आया है। इस घटना में युवती का हाथ मरोड़ कर मोबाइल नंबर मांगा और युवती से गलत काम करने के लिए अश्लील हरकत करने लगा। जिसका पीड़िता के मां ने विरोध किया तो भोजन ठेकेदार के कर्मियों ने दोनो की जमकर पिटाई कर दी। सिम्स में मरीज के अटेंडर से हुए छेड़छाड़ की घटना से हड़कंप मच गया और अन्य मरीजों में भी दहशत देखने को मिला, जिसके बाद से तनाव की स्थिति बन गई।

आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ठेकेदारकर्मी अभिषेक सूर्यवंशी, ऋतुराज, राहुल, समीर और नागेश शेष समेत पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। वहीं बीएनएसएस नए कानून के तहत पुलिस ने धारा 170 के तहत कार्रवाई की है, बता दें कि सिम्स हॉस्पिटल में लगे 52 सीसीटीवी कैमरे में 47 से ज्यादा कैमरा खराब है और अधिकांश जगहों के कैमरे बंद होने से अप्रिय घटना होने की संभावना बनी है। जिसे लेकर कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी एसआर साहू ने ख़राब कैमरे को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।

Related Articles

Back to top button