
शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम….. कोतवाली पुलिस ने 13 गुंडा–बदमाशों पर कसी नकेल…..
बिलासपुर– शहर में बढ़ते अपराध और चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार 17 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के 13 शातिर बदमाशों को तलब कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों में राहुल खटिक, तिलक जायसवाल उर्फ ताउ, संतोष खटिक उर्फ बबलू, कोमल शर्मा, राहुल सिंह, अविनाश सिंह उर्फ गोल्डी, सूरज खटिक, अमित उर्फ विक्की, अनम हुसैन, आदित्य घोरे, संजय मिश्रा उर्फ चोखे, रानू गुप्ता उर्फ दिनेश गुप्ता और लाला रजक शामिल हैं।
इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना और असामाजिक तत्वों को कानून के दायरे में लाना है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि शहर में गुंडागर्दी और अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।