पुलिस की नशे के खिलाफ तीन मोर्चों पर बड़ी कार्रवाई, कई आरोपी गिरफ़्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त*

बिलासपुर– जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने बिलासपुर पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में एक साथ अभियान चलाकर तगड़ी कार्रवाई की है। सरकंडा, तारबाहर और तोरवा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में नशीली टैबलेट, गांजा और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों के साथ कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है।

सरकंडा थाना क्षेत्र में दबिश : दो आरोपी गिरफ्तार

सरकंडा पुलिस ने लिंगियाडीह शीतला मंदिर के पास दबिश देकर रेहान खान उर्फ राज और लोकेश कारे को गिरफ्तार किया। इनके पास से 120 नग प्रतिबंधित नाइट्रोज़ेपम टेबलेट (कीमत ₹10,800) और बिक्री की नकदी ₹520 बरामद हुई। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि प्रतिबंधित दवाएं बिना वैध दस्तावेज के बेची जा रही थीं।

तारबाहर थाना का ऑपरेशन : उत्तरप्रदेश से दो आरोपी दबोचे गए

एक अन्य मामले में, पुराना बस स्टैंड इलाके में नशीली दवाओं की सप्लाई से जुड़े फरार आरोपी अभिषेक बारी और सुमित कुमार केसरी को पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र, यूपी) से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी केसरी मेडिकल स्टोर के ज़रिए प्रतिबंधित दवाएं लेकर अंबिकापुर व बिलासपुर में बेचते थे। गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

तोरवा थाना : गांजा तस्करी में एक आरोपी गिरफ़्तार

इसी क्रम में तोरवा थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 के पास दबिश देकर रज्जब खान नामक आरोपी को 4.500 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी काले रंग के बैग में गांजा भरकर बिक्री के इरादे से ग्राहक की तलाश कर रहा था।

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में “ऑपरेशन प्रहार, के तहत लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इन कार्रवाइयों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल व निमितेश सिंह सहित थाना प्रभारियों का सराहनीय योगदान रहा।

नशे के विरुद्ध पुलिस की तीनहरी कार्रवाई में बरामदगी

* प्रतिबंधित नशीली टेबलेट – 120 नग
* गांजा – 4.5 किलो
* गिरफ्तार आरोपी – 5
* जब्त नकद रकम – ₹520

Related Articles

Back to top button