सरकण्डा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, नगद और ताशपत्ती जप्त…..

बिलासपुर– जुआ-सट्टा पर रोक लगाने पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सरकण्डा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम बैमा नगोई स्थित नए तालाब के पास चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस की इस आकस्मिक कार्यवाही में मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से कुल 11,280 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश जब्त किए गए हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तालाब के पास शेड के नीचे कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों से “काटपत्ती” नामक जुआ खेल रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल व सीएसपी सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल रेड की गई। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन 5 आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

मौके से बरामद नगदी और ताशपत्तियों को विधिवत जब्त करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में संदेश गया है कि जुआ-सट्टा जैसे अपराधों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं इस तरह की अवैध गतिविधि हो रही है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

1. नरेश साहू पिता बैसाखू साहू उम्र 20 वर्ष, निवासी रामनगर सरकण्डा।
2. अरेन साहू पिता बहोरन साहू उम्र 20 वर्ष, निवासी डबरीपारा सरकण्डा।
3. जागेश्वर यादव पिता बहोरन यादव उम्र 36 वर्ष, निवासी स्कूल पारा ग्राम बैमा।
4. दिलीप सूर्यवंशी पिता चरण सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष, निवासी स्कूल पारा ग्राम बैमा।
5. संजू यादव पिता कन्हैया यादव उम्र 40 वर्ष, निवासी पाठक मोहल्ला ग्राम बैमा।

Related Articles

Back to top button