बिजली बिल को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर दिया बड़ा बयान


छत्तीसगढ़ –दीपावली का त्योहार बीतने के बाद भी अब तक लोग फटाके फोड़ते हुए दिख रहे हैं। लेकिन दिवाली पर्व पर अपने अपने संस्थान और घरों में सजावट के दौरान की गई जगमगाती हुई लाइटिंग का बिजली बिल लोगों की धड़कनें रोकने वाला है।।

दिवाली बाद जो बिल जनता तक पहुच रहा है उसे लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आम जनता सहित हर वर्ग के उपभोक्ताओं के भारी भरकम बिजली बिल को भूपेश बघेल सरकार की लूटखसोट और तानाशाही करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार जनता की जेब पर सीधा डाका डाल रही है। बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने एक ही महीने में जनता के सिर पर 10,000 रुपये तक का बोझ डाल दिया। बिजली बिल में इस अधिभार का करंट भूपेश बघेल सरकार के असली चेहरे को उजागर कर रहा है। यह जनता के साथ छलावा है। जनता के साथ लूट है।

Related Articles

Back to top button