महाकाल सेना की महाशिवरात्रि महोत्सव बैठक में कलाकारों की सूचि तय

बिलासपुर–आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर के प्रख्यात महाकाल सेना ने कमर कस ली है।मंगलवार को बैठक में दो दिवसीय भजन संध्या के लिए कलाकारों पर अंतिम मोहर लगी।समिति के संस्थापक व मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने बताया कि यह महोत्सव चार दिन तक चलेगा जिसमें प्रथम दो दिन के भजन संध्या के लिए देश के मशहूर गायक बिलासपुर आयेंगे। जिसमें 6 मार्च को मुंबई के कृष्णा चतुर्वेदी,विवेक शर्मा रायपुर और रायपुर से ही मशहूर गायिका कंचन जोशी आएंगे। 7 मार्च को गजेंद्र प्रताप व रवींद्र प्रताप इंदौर से होंगे संध्या सजाएँगे। 8 मार्च महाभंडरा व 10 मार्च को शोभायात्रा नगर भ्रमण जो की महाकाल मैदान से होते हुए मध्य नगरी पंच मुखी शिव मंदिर पे समाप्त होगी ।

इस बैठक में दीपक सिंह,सुशील यादव ,अतुल अवस्थी,आनंद राव, विशाल सिंह
,हितेस साहू अजय कश्यप,अंकित पाल,राहुल महिलांगे,भूपेंद्र शर्मा,ए. गिरीश कुमार,धनीराम धुरी,मनीष यादव,आबीर बोस,इमरान खान,अमित तान्ती,राहुल महन्ती,राजेंद्र साहू,प्रभुल त्रिवेदी,टोनी करोसिया,अमित गोजे,राहुल राय,करण साहू,अभय चौहान,संजय मानिकपुरी,अमन चौहान,त्रिलोचन महिलांगे,श्रीकांत साहू, अरुण सागर,कुलदीप भारध्वाज,अमन श्रीवास,तनिष्क मिश्रा,संजू शर्मा,वीरेंद्र यादव व समस्त महाकाल सेना के सदस्यो की भारी संख्या में प्रमुख लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button