एवीएम के नन्हें सैनिकों ने परेड व सलामी के साथ मनाया 75वाँ गणतंत्र दिवस
बिलासपुर–बिलासपुर के कोनी क्षेत्र में स्थित आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में 75 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नम्रता शिन्दे ने विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस.के.जनास्वामी, प्रिंसिपल जी.आर. मधुलिका तथा समस्त एवीएम परिवार ने साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में ध्वज फहराया तथा राष्ट्र के गौरव में डूबकर राष्ट्रगान गाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा गणतंत्र दिवस पर औपचारिक भाषण के साथ हुई, छात्रो के द्वारा एक मनमोहक गीत गाया गया जो अपने आप में एक दिल को छू लेने वाला अनुभव था। अनेकता में एकता के भाव को दर्शाते हुए छात्रो द्वारा कई मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियाँ पेश की।
आदरणीय मुख्य अतिथि ने छात्रों को हमारे देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होने के लिए प्रेरित किया। अपने संस्कृति की जड़ों से जुड़े रहने की बात कही, देश के प्रति अपने कर्तव्यों को सदैव याद रखने की प्रेरणा दी। श्रीमती शिन्दे ने अपने उद्बोधन में अपने जीवन के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा कर मनुष्य जीवन मे अनुशासन, नियमों का पालन, समय का सदुपयोग ,स्वयं के प्रति जागरूकता एवं समय का महत्व क्या और क्यों है यह समझाया।
कक्षा सातवीं एवं आठवीं के छात्र छात्राओं ने गुरदीश कौर के मार्गदर्शन मे “जागरूकता संविधान की” विषय पर नुक्कड़ नाटक का बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को हतप्रभित कर दिया। संविधान के माध्यम से समता,समानता, स्वतंत्रता, बंधुता जैसे अनेक मौलिक अधिकारों को स्टेज मे प्रस्तुत किया। हमारे प्यारे देश के विभिन्न राज्यों की झलक से मंच की ऊर्जा को फिर से जीवंत करने के लिए छात्र छात्राओं का समूह कश्मीर, बंगाल,बिहार,गुजरात, महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों के पारंपरिक वेशभूषा मे ।
आधारशिला विद्या मंदिर में प्रतिवर्ष छात्रों को उनकी अभिरुचि, अभिवृत्ति , कार्य , अनुशासन, व्यवहार , गतिविधि व अन्य क्रियाकलापों के आधार पर उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाता है । जिसमें श्रवण कुमार पुस्कार – अनुशासित और व्यवहारिक क्षेत्र में; महात्मा गांधी पुरस्कार – सर्वाधिक मददगार और सहानुभूति के क्षेत्र में; सुभाषचन्द्र बोष पुरस्कार – अपटू डेट वर्क के लिए; डा. कलाम पुस्कार – सुसंगत शैक्षिक रिकार्ड के लिए; सुन्दरलाल बहुगुणा पुरस्कार – युवा पर्यारणविद के लिए; श्रीनिवास रामानुजन पुरस्कार – यंग गणितज्ञ तार्किक ; रवीन्द्रनाथ टैगोर पुरस्कार – युवा कलाकार के लिए; आर के नारायण पुरस्कार – अंग्रेजी संवाद; प्रेमचंद पुरस्कार – पुस्तक पठन के ; पं० भीमसेन जोशी पुरस्कार – यंग गायक और संगीतकार के लिए ; मेजर ध्यान चन्द पुरस्कार – खेल चैम्पियन के लिए ; विवेकानन्द पुरस्कार – सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन के लिए दिया जाता है ।
इस वर्ष श्रवण पुरस्कार आयुष डांडे , शिवांग दुबे , तृप्तिका सिंह पटेल , सोमेश कश्यप को; महात्मा गांधी पुरस्कार अद्विका तिवारी, समीर साहू, ट्विन्कल आर्या, अपर्णा गहवई, अनुमेय शर्मा को ; प्रेमचंद पुरस्कार जिया राजे पवार, दिव्यांश शर्मा, आरव शुक्ला को ; सुभाषचन्द्र बोस पुरस्कार – पवित्र पटेल, धान्या मिश्रा ; डा. कलाम पुरस्कार शिवानी ,आत्रेय निगम, अनन्या ठाकुर , पूर्वी अगवाल , अस्मित आर्या को ; सुन्दरलाल बहुगुण पुरस्कार भूमि सिंह , आराध्या जायसवाल , दिव्या साहू, अगस्त्य निगम को; श्रीनिवास रामानुजन पुरस्कार अंश धूरी , अभ्यूदित सिंह , मृणालनी मिश्रा , सोहम सराफ को; रविन्द्रनाथ टैगोर पुरस्कार विवेक देवागंन , धानी सोनवानी , गूंज सिंह पटेल , आयुष्मान हलदर को; आर के नारायण पुरस्कार आराध्या जनस्वामी , पल्लवी कुलदीप को; भीमसेन जोशी पुरस्कार मेघराज लोनिया , अनन्या मिश्रा , सुमन साहू , युवराज सिंह लोनिया को; . मेजर ध्यानचंद पुरस्कार अयान मिश्रा , आयूषी साहू , स्वप्निल यादव , अनुपमा पटेल को; विवेका नंद पुरस्कार विनायक भोई , मौली अवस्थी , अंशी पाठक, रुद्र डन्गुरिया को दिया गया।विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव ने छात्रों को अपने स्वभाव, दैनिक जीवन की समय सारणी के महत्व व आवश्यकता को विस्तार से बताया। देश के ईमानदार और मेहनती नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम को आनंदमय बनाने के लिए शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की।धन्यवाद ज्ञापन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भार इंग्लिश विभाग की शिक्षिका अन्नया दास द्वारा किया गया।विद्यालय के डॉयरेक्टर एस. के. जनास्वामी व प्राचार्या जी.आर.मधुलिका ने विद्यालय के अन्य प्रबंधन कर्मियों और संपूर्ण एवीएम परिवार की ओर से सभी को “गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं” दी।