सोशल मीडिया में जान से मारने की धमकी और गाली गलौच का लाइव वीडियो आया सामने–जानिए क्या पूरा मामला
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में फिर एक बार वीडियो सामने आया है।जहा पर दो युवक गाड़ी में बैठ कर अपना वीडियो बनाकर उस वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर खुलेआम धमकी चमकी कर जान से मारने की धमकी दे रहे है।इन युवकों की इस हरकत से यह तो स्पष्ट हो रहा है की इन युवकों को कानून और पुलिस का कोई डर नही है।जबकि अभी हाल में ही ऐसे कितने वीडियो सामने आए और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरिफ्तार सलाखों के पीछे डाल दिया।
लेकिन इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान लग रहा है। और जब पुलिस ही अपना पल्ला झाड़ने में लग जाय तो फिर क्या अपराधियों के हौसले तो बुलंद होंगे।आप देख सकते है की ये युवक बिना किसी डर के ऐलानिया वीडियो में गंदी गंदी गालियां देकर एक युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोंडपारा में रहने एक युवक को उसी के मोहल्ले के दो युवक सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में लाइव वीडियो अपलोड कर गंदी गंदी गालियां दे रहे है और खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।इस मामले में पीड़ित पक्ष थाना सिटी कोतवाली पहुंच कर अपनी लिखित शिकयत देकर इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई का आवेदन दिया है।उक्त आवेदन के आधार पर सीटी कोतवाली पुलिस ने सायबर एक्ट तहत मामला कायम नही किया।जबकि सामान्य धाराओं में मामला कायम कर मामले को चलता कर दिया।
जबकि कानून के जानकारों का यह कहना की सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद वह भी जान से मारने और गाली गलोच का है तो तह सायबर एक्ट के तहत मामला बनाता है।और आरोपियों की गिरिफ्तारी कर न्यायलय में पेश करने का प्रावधान है।लेकिन कोतवाली पुलिस ने इसके उलट आरोपियों को अभयदान देते हुए मामूली धाराओं में कायमी कर मामला कायम कर लिया है।अब देखना यह होगा कि सीटी कोतवाली पुलिस इस प्रकार के धमकी और गाली गालोच के वीडियो सामने आने के बाद क्या कार्रवाई करती है।