भगवान कृष्ण की अद्भुत रासलीला की कथा सुनने वाले भक्तों का प्रभु कल्याण करते हैं….इस रासलीला को स्वयं ब्रह्मा जी शंकर जी एवं राजा परीक्षित श्रवण करते है–संजय कृष्ण सलिल महाराज

बिलासपुर–बिलासपुर में चल रही पावन भागवत कथा के छठवें दिन श्री धाम वृंदावन से पधारे पूज्य डॉक्टर संजय कृष्ण “सलिल” महाराज ने प्रवचन में बताया कि काम पर विजय प्राप्त करना ही रासलीला है यह कोई साधारण जीव के द्वारा रचित किया गया कार्य नहीं है।

डॉक्टर संजय कृष्ण “सलिल” ने कहा कि भगवान कृष्ण की अद्भुत रासलीला की कथा सुनने वाले भक्तों का प्रभु कल्याण करते हैं। इस रासलीला को स्वयं ब्रह्मा जी शंकर जी एवं राजा परीक्षित श्रवण करते हैं। उन्होंने कंस वध समेत वृंदावन की कई मनमोहक प्रसंगों का वर्णन किया।

कई कथाओं के बाद प्रभु के विवाह का प्रसंग सुनाया इसमें रुक्मणी जी का विवाह ठाकुर जी के साथ संपन्न हुआ जिसमें ठाकुर जी और रुक्मणी जी की सुंदर झांकी दिखाई गई

बिलासपुर के साराफ़ परिवार के द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह में शहरभर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यह आयोजन बिलासपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर में हो रहा है। 8 जनवरी से 14 जनवरी तक इस पावन भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। प्रतिदिन दोपहर 3:00 से संध्या 6:00 बजे तक वृंदावन से पधारे परम पूज्य डॉक्टर संजय सलिल महाराज जी कथा वाचन करते हैं।

Related Articles

Back to top button