विजया रिजेंसी विजयापुरम कालोनी में भगवान शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा संम्पन

बिलासपुर–शहर के सरकंडा सीपत रोड बिलासपुर की सबसे बडी सर्वसुविधा युक्त आवासीय कालोनी में विजया रिजेंसी वेलफेयर सोयायटी द्वारा विजया रिजेंसी परिसर में 19 एवं 20 अप्रैल को विधिवत विधि विधान से कलश यात्रा वेदी पूजन प्राण प्रतिष्ठा हवन भंडारा महा आरती एवं भजन संध्या के साथ भगवान शिव के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पुजारी पंडित संजय शुक्ला द्वारा संम्पन कराया गया।

पूजा के दौरान यजमान अशोक आहुजा एवं मीना आहुजा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विजयापुरम कालोनी एवं विजया रिजेसी के सभी निवासी सपरिवार उपस्थित रहे दो द्विवसीय आयोजन में पूरा माहौल शिवमय रहा।भजन संध्या खैरागढ़ से पधारे सुगम शिवालय द्वारा प्रस्तुत किया गया।

जिसका आनंद सभी लोगों ने लिया प्राण प्रतिष्ठा समरोह में आधारशिला बिल्डर्स के संचालक एवं विधायक कोटा अटल श्रीवास्तव संचालक डां. अजय श्रीवास्तव सपरिवार शामिल हुऐ। कालोनी के आर के साहू, रघु मेमन, एम सूर्यनाराणय राव, एस सूर्यनाराणय राव, सारव बाटवे, श्रीमति नीना सिंह, चंदा बंसल,निवास राव, जागेश्वर वर्मा, डां. मनोज राय, भारत बिन, बी सी मिश्रा, प्रो. डी पी साहू, महाचंद झा, साईद गौरी, बजेश गारहा, अदित्य नाथ झा, राज कुमार कैवत पीयूष मिश्रा, उदय सोनी राव जी, कुडू जी, शुक्ला,बिलासपुर शहर से प्रमोद नायक अरूण त्रिवेदी शीतल जयसवाल अभिषेक मिश्रा, केडाई के घनश्याम शुक्ला हेमंत गमनानी हरिभाई आयन संदीप शर्मा अक्षय जैन आधारशिला बिल्डर्स से सुरेन्द्र तिवारी अखिलेश केशरवानी, वीरेन्द्र पटेल, मो. फिरोज मेमन, रोहित साहू, दिलीप शर्मा लोकेश वर्मा एंव संकल्प लारनिंग क्लासेस से विकास शुक्ला, मुकेश, मयंक, शिवम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button