मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संघ ने विश्वविद्यालय रीवा टीम का किया गठन…अध्यक्ष आदर्श और सचिव सत्यम सिंह के साथ कई पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

मध्यप्रदेश–विंध्य क्षेत्र में एक उभरता हुआ संगठन जो की गैर राजनीतिक संगठन है छात्र काफी उत्सुकता से इसमें सदस्यता ले रहे हैं इसी बीच विश्वविद्यालय रीवा की टीम गठित हुई है छात्र शक्ति संघ के प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा तथा छात्र शक्ति संघ रीवा जिला अध्यक्ष अर्जुन चतुर्वेदी के निर्देश अनुसार विश्वविद्यालय रीवा की टीम गठित की गई जिसमें विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल को बनाया गया प्रभारी राहुल द्विवेदी, उपाध्यक्ष आयुष पटेल, प्राजंल मिश्रा, सुधीर द्विवेदी, तथा सचिव की कमान सत्यम सिंह बघेल, सचिन द्विवेदी, अभिषेक तिवारी,विवेक पांडे को सौंपी गई व आयुष पांडे को जनसंपर्क सचिव की कमान दी गई। इसी बीच सह सचिव अंकित तिवारी, अश्वनी तिवारी आशु अग्निहोत्री, को दी गई। इसके बाद इकाई मंत्री की टीम में अमन सिंह परिहार, मोहित तिवारी आकाश शुक्ला और दीपेश विश्वकर्मा को इसका दायित्व दिया गया।

विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल का कहना है की विश्वविद्यालय में हो रही अनियमिताएं समस्याएं का समाधान करने का पूर्ण प्रयास करेंगे और छात्रों को हो रही सुविधाओं को विश्वविद्यालय अधिकारियों के समक्ष रखेंगे प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश में कोई भी ऐसा संघ है नहीं है जो निस्वार्थ रूप से छात्रों की मदद करता है हर एक संगठन राजनीतिक विचार से आते हैं और छात्रों को अपने राजनीतिक विचारों के मायाजाल में फसाते हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रसंगी पूरी टीम हर हाल में छात्रों की आवाज को बुलंद करेगी और उनकी हर समस्याओं का निस्वार्थ रूप से समाधान करेगी।

Related Articles

Back to top button