श्रीरामनवमी शोभायात्रा को लेकर हुई वेंकटेश मंदिर में महा बैठक

बिलासपुर –60 वर्षों से भी अधिक पुरानी परंपरा को संजोए रखने के निमित्त बुधवार को वेंकटेश मंदिर परिसर में श्री राम नवमी शोभायात्रा को लेकर एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें विभिन्न संगठनों सामाजिक प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

शहर की अनमोल विरासत का रूप ले चुकी है 6 अप्रैल को होने वाले श्रीरामनवमी उत्सव व शोभायात्रा को भव्य बनाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें जोड़ने के लिहाज से बुधवार को बैठक रख कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।साथ ही नवमी के दिन होने वाले अन्य कार्यक्रमों की भी जानकारी साझा की गई।

राम नवमी के दिन मंदिर परिसर में सुबह 9.00 बजे भजन सेवा का कार्यक्रम होगा।जिसमें मंदिर के सेवादारों के द्वारा भगवान के सेवा में सुमधुर भजन सुनाए जाएंगे।दोपहर ठीक 12.00 बजे भगवान के जन्म लग्न में महाआरती की सेवा की जाएगी।

शाम 4.00 बजे वेंकटेश मंदिर से भगवान की भव्य झांकी शहर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी।जो गोल बाजार होते हुए हटरी चौक जूना बिलासपुर,गांधी चौक,पुराना हाईकोर्ट से शिव टॉकीज चौक,राजीव प्लाजा से पुराना बस स्टैंड चौक, अग्रसेन चौक,सत्यम टॉकीज चौक से पुलिस ग्राउंड होते ईदगाह चौक,मिशन अस्पताल रोड होकर पुनः वेंकटेश मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान की मंगल आरती पश्चात शोभायात्रा को विश्राम दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया।

महापौर पूजा विधानी ने शोभायात्रा में योगदान देने लिया संकल्प
बिलासपुर के नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी भी बैठक में शामिल हुई उन्होंने इस उत्सव को खुले मन से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि भगवान की शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए बिलासपुर नगर निगम से जो भी सुविधाएं अपेक्षित होंगी वे संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे साथ ही बिलासपुर नगर निगम के सभी पार्षदगण से कार्यक्रम में अपने अपने स्तर पर सहयोग देने शोभायात्रा में शामिल होने उनसे अपील करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button