महरा (वस्त्रकार) समाज का नव वर्ष मिलन कार्यक्रम संपन्न..

बिलासपुर 24 जनवरी को महरा समाज का नव वर्ष मिलन समारोह सामुदायिक भवन,राजकिशोर नगर बिलासपुर में संपन्न हुआ|इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजकिशोर नगर की वार्ड पार्षद संध्यातिवारी थी वही इनके उक्त कार्यक्रम में समाज के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

महरा समाज के मीडिया प्रभारी व्यास वस्त्रकार ने बताया कि समाज के प्रदेश अध्यक्ष गणेश राम ( महरा जाति उत्थान समिति) का भव्य स्वागत समाज के पदाधिकारी और लोगो के द्वारा किया गया,वही केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई।।

वार्षिक सभा एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन मार्च 2021 में कराने का निर्णय लिया गया तथा विभिन्न सामाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई| मुख्य रुप से महरा समाज के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण युवाओं में भरी आक्रोश देखने को मिला।।जाति में जो स्टे लगा हुआ है उसे बहुत जल्द निराकरण कराने की सार्थक पहल हुई।। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी जिलों से समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।।समारोह में मुख्य रुप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष गणेशराम ,महासचिव रामकुमार वस्त्रकार , कार्यकारी अध्यक्ष समारू लाल वस्त्रकार ,कोषाध्यक्ष राजेश्वर वस्त्रकार , सचिव दहक राम वस्त्रकार , सलाहकार शिवचंद वस्त्रकार , के.पी,वस्त्रकार रामाधार वस्त्रकार , दौलतराम वस्त्रकार ,युवा मोर्चा से रविशंकर वस्त्राकर, लालेश्वर मेहरा ,विनोद वस्त्राकर,अनिल वस्त्रकार, बद्री वस्त्रकार,छोटे लाल, द्वारिका वस्त्रकार, रानी वस्त्रकार उर्मिला वस्त्रकार, चन्द्रकांता वस्त्रकार,जलेश्वरी वस्त्रकार,जगेंद्र वस्त्रकार, हितेश बिनकर,कृष्णा ,राजा वस्त्रकार, धर्मेंद्र वस्त्रकार, राम मनोहर वस्त्रकार,विजय मेहरा, मनोज़, उपस्थित रहें।।

Related Articles

Back to top button