सरकंडा में अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…..

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने सरकंडा क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी अनिल यादव (उम्र 25 वर्ष, निवासी बलिहारी चौक, सरकंडा) के कब्जे से पीकअप वाहन में क़ीमती 1,95,000 रुपए का अवैध कबाड़, जिसमें सिल्वर की चादर और बिजली के तार शामिल थे, बरामद किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशों पर थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर जिले में हो रही चोरी और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पांडेय की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना पाई कि आरोपी कंवल ठाकुर कबाड़ी भंडारी प्लाट से चोरी का कबाड़ बेचने की तैयारी कर रहा है।

सूचना मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और वैधानिक कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड की गई। पीकअप वाहन में अवैध सामान मिलने के बाद आरोपी अनिल यादव से पूछताछ की गई, जिसमें उसने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। पुलिस ने चोरी की संभावना को देखते हुए धारा 35(1) BNSS/303 BNS के तहत इस्तगाशा तैयार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

इस कार्रवाई से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकंडा क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button