
बारदाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग……राहत और बचाव कार्य जारी….
बिलासपुर–शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां पर शर्ट सर्किट के कारण बारदाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कम मच गया है। आगजनी की यह घटना लालखदान तोरवा थाना क्षेत्र की है।
प्रारंभिक जानकारी मुताबिक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताया जा रहा है। फैक्ट्री में रखा लाखों का माल आग की लपटों में आकर पूरी तरह से जल खाक हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। दमकलकर्मी और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में पूरी मुस्तैदी से लगी हुई हैं।