कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री हनुमान सेवा समिति के द्वारा मलखंब मटकी फोड़ का आयोजन……
बिलासपुर–श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा रामसेतु चौक सरकंडा में अलग अलग तीन प्रतियोगिता या आयोजन किया गया।कार्यक्रम को प्रारंभ करने से पूर्व हनुमान चालीसा का महापाठ एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ,विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशांत शुक्ला , राजेन्द्र शुक्ला , रामदेव कुमावत सहित अन्य अतिथिगण शामिल हुए।आयोजित मलखंभ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग ग्रुप में 21000 रुपये का नगद पुरस्कार रखा गया था।जिसे देर रात तीन लोगो ने मिलकर इस मटकी को फोड़ा।शहर के ये तीनो युवक ने अपने दमखम दिखाते हुए जोरअजमाइस की और मटकी को फोड़ने में सफल हो गए।इस मटकी को फोड़ने वाले दीपक सारथी , राहुल नेताम , अभिषेक चौबे इन तीनो युवकों को समिति के द्वारा इक्कीस हजार नगद पुरस्कार दिया गया।
आंख में पट्टी बांधकर मटकी फोड़
समिति के द्वारा शहर की माताओं और बहनों के लिए मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था।जिसमे माताओं और बहनों को अपनी आंख में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ना था।इसके लिए समिति के द्वारा मटकी रखी गई।उक्त आयोजन में दो ही मटकी को दो बहने फोड़ने सफल हुई।लगभग सौ से ज्यादा महिलाएं फोड़ने के लिए जद्दोजहद करती रही।वही आखरी मटकी आयोजन समाप्त होते तक उसे कोई नही फोड़ पाया।इस मटकी फोड़ में समिति के द्वारा महिला वर्ग के लिए 5100 रुपये के नगद पुरस्कार रखा गया था। जिसे पामगढ़ की रत्ना रतन एवं बिलासपुर की स्नेहा मिश्रा को समिति के द्वारा पुरुस्कार के रूप में दिया गया।
केबीसी कार्यक्रम का आयोजन
समिति के द्वारा केबीसी की तर्ज पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम भी महिलाओं के लिए रखा गया था।समिति के द्वारा पंद्रह सेकेंड का बीप सिस्टम रखा गया था।सवाल पूछने पर बीप बजता था।जो पंद्रह सेकेंड का होता था।इसके पहले जवाब जिसको पता रहता वह मंच में आ जाता था।वही समिति के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब के लिए समिति के द्वारा इनाम रखा गया था।उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से जुड़ा हुआ सवाल किया गया।जिसका जवाब देने पर 11 लोगो को 500 – 500 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
बेलतरा विधायक ने भी किया सवाल
अतिथि के रूप में आए बेलतरा भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने केबीसी के तर्ज पर चल रहे सवाल जवाब में खुद मंच से माइक लेकर कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं से सवाल करने लगे।वही कई विधायक ने बिलासपुर से जुड़े कई राजनीतिक और शिक्षा से संबंधित सवाल की झड़ी लगा दी।जिसमे बहुत से सवाले के जवाब नहीं मिले।जिनके मिले उनको विधायक ने अपने तरफ से इनाम के रूप में नगद राशि दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हनुमान सेवा समिति के रत्तू मिश्रा , प्रणव मिक्की मिश्रा , अभिषेक एबी शुक्ला , महर्षि बाजपेयी , लक्की मिश्रा , मयंक सिंह गौतम , विशाल ताम्रकार , विकास सिंह ठाकुर आदि लोगो का प्रमुख सहयोग रहा।