तीसरी लाइन में अधोसंरचना कार्य के चलते कई ट्रेनों को किया गया रद्द, रेलवे के निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को हो रही असुविधा
बिलासपुर-दक्षिण पूर्वा मध्य रेलवे में अधोसंरचना कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयासरत है तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है जिसकी वजह से यात्रियों को यात्रा करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना काल के दौरान जाएं एक ओर सभी ट्रेनों के पहिए थमे रहे वहीं कोरोना कब खत्म होने के बाद अब लगातार रेलवे नियमित रूप से ट्रेनों को चला कर यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने में जुटा हुआ है। वही लगातार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चल रहे अधोसंरचना के कार्य की वजह से ट्रेनें नियमित नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से बिलासपुर जोन से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते और व्यवस्था बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा नियमित प्रयास किए जा रहे हैं जिसकी वजह से अधोसंरचना के कार्य को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। हालांकि वर्तमान समय में भले ही यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है लेकिन भविष्य में तीसरी लाइन का कार्य पूरा हो जाने की वजह से रेलवे यातायात और भी सुगम हो जाएगा।