छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आगाज़ ने किया मैराथन का आयोजन

बिलासपुर-आगाज सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा सोमवार 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 21वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगाज ए जश्न मैराथन कार्यक्रम का आयोजन सी एम डी महाविद्यालय के ग्राउंड में रखा गया था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर रामशरन यादव विशिष्ट अतिथि बिलासपुर आई जी रतन लाल डांगी अध्यक्षता योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,विशिष्ट अतिथि क्रेडैई ग्रुप के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्तिथि में मैराथन कार्यक्रम का आगाज़ किया गया ।

कार्यक्रम आग़ाज़ ए जश्न मैराथन प्रतियोगिता में जितने वाले सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिया गया , आगाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख खालिद खान जी अध्यक्ष शाहरुख अली ने छत्तीसगढ़ स्तरीय आग़ाज़ ए जश्न मैराथन प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों को तीन अलग अलग वर्गों में बांटा, जिसमे युवा , बच्चे एवं सीनियर सिटीजन थे ।
वर्गों के हिसाब से इन्हें अलग अलग पुरूस्कार भी प्रदान किया गया ।

आग़ाज़ सोशल यूथ वेलफेयर के द्वारा प्रथम आने वाले विजेता को चांदी का सिक्का प्रदान किया गया,और साथ ही दूसरे और तीसरे स्थान में आने वालों को भी सील्ड के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

आगाज सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित मैराथन पूर्ण रूप से निःशुल्क था
और साथ ही स्वल्पाहार और जूस की भी व्यावस्था उपस्थित दर्शक और प्रतिभागियों के लिए रखा गया था ।

मंच संचालन RJ संस्कृति एवम सुभाषीस मोइत्रा के द्वारा किया गया और आग़ाज़ सोशल यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख खालिद खान,अध्यक्ष शाहरुख अली के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिर्ज़ा आज़म बेग , मोहम्मद नजीम सिद्दीकी ,तृप्ति मजूमदार,सुनीता साकेत ,रमीज़ अली, स्वधा चंद्राकर ,सैय्यद उमर अली ,वीर चंद्राकर ,फैजान खान अब्दुल खालिद, अश्विन विश्वकर्मा , सक्षम, संध्या चंद्र सेन,संदीप साकेत ,मोहसिन , आदि ने इसमें अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Related Articles

Back to top button