
विश्व जल संरक्षण दिवस पर निकाली गई जन जगरूकता रैली.. बड़ी संख्या में मौजूद रही एनसीसी कैडेट्स के जवान
जल संरक्षण को लेकर सेवेन सीजी एनसीसी के जवानों को एएसपी शहर उमेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
विश्व जल संरक्षण दिवस पर एनसीसी के जवानों ने रैली के दौरान लोगो को जागरूक कर जल संरक्षण के उपाय बताए साथ ही जल संरक्षण को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग, से लेकर तमाम उपाय बताते चले गए।
मालूम हो कि ग्रीष्म ऋतु के शुरुवाती दौर पर अघिकांशता पेय जल की समस्या बढ़ने लगती है और वजह यही है कि अधिकांश लोग जल संरक्षण को लेकर गंभीर नही रहते जिसका खामियाजा गर्मी के मौसम में देखने को मिलता है। इसी संदर्भ में सेवेन सीजी के एनसीसी केडेट्स ने मिलकर विश्व जल दिवस पर निकाली भव्य जागरूकता रैली।