अघोषित विद्युत कटौती को लेकर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने सौंपा ज्ञापन….
बिलासपुर–एक तरफ जहां गर्मी से लोगो का हाल बेहाल तो वही दूसरी ओर विद्युत विभाग भी ग्रामीण क्षेत्रो में अघोषित रूप से विद्युत कटौती कर लोगो का हाल बेहाल कर रखा।आपको बताते चले की लगतार ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति को लेकर जो विद्युत विभाग बिना सूचना के लंबे समय तक अघोषित कटौती कर रहा है।उससे क्षेत्र में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
उससे लोग काफी परेशान है।इसी परेशानी को लेकर मस्तूरी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया अपने समर्थकों के साथ तिफरा स्थित विद्युत कार्यालय पहुंच कर क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।वही इस ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात को रखते हुए जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाए वा पूरे समय विद्युत व्यवस्था को बहाल करने की मांग की।उन्होंने बताया की क्षेत्र में विद्युत कटौती से खेती किसानी में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही गर्मी के इस मौसम में भीषण गर्मी के कारण लोगो का हाल बेहाल हो रहा है।मूलभूत दैनिक दिनचर्या के कार्य में भी इसके कारण काफी प्रभाव पड़ रहा है।खासकर इस भीषण गर्मी में पानी को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।उक्त मौके पर विधायक दिलीप लहरिया के साथ कांग्रेस नेता संतोष दुबे के अलावा क्षेत्र के कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।