
28 मई चंद्र दर्शन को बहराना साहब के साथ कलश यात्रा भी निकाली जाएगी
बिलासपुर–आदर्श प्रभात फेरी के नेतृत्व में झूलेलाल आदर्श झूलेलाल प्रभात फेरी जो कि हर माह चंद्र दर्शन के दिन निकाली जाती है। इस बार 28मई चंद्र दर्शन को प्रभात फेरी के साथ बहराना साहब और कलश यात्रा भी निकाली जाएगी । आयोजक समिति की प्रिया हरियानी ने बताया कि चंद्र दर्शन के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली जाती है इसमें सिंधी समाज बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रहा है ।और सहयोग कर रहा है। प्रभात फेरी निकालने में अमर सिंधू धाम के संत लाल दास साई का योगदान रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सब को जोड़ा गया उसी के साथ रूट समय दिनांक तय किया जाता है ।
हर महीने चंद्र दिवस के दिन प्रभात फेरी झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी से सुबह 6:00 बजे निकाली जाती है समाज के लोग काफी बढ़-चढ़कर सहयोग भी देते हैं उपस्थिति भी देते हैं, समिति के संतोष कालू छतरी ने ने बताया 28मई को शोभायात्रा में झूलेलाल जी की झांकी बहराना साहब के साथ 21 कलश यात्रा सफेद रंग की ड्रेस पहनकर निकाली जाएगी ।वही समिति के मुरली रावलानी ने बताया अपनी मधुर वाणी से भजन की रस प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश कुंदन डोडवानी पिंकी नागवानी अमर रुपानी प्रतुत करेंगे खासकर महिला टीम की बहुत बड़ी भागीदारी है प्रिया हरयानी ,मिष्ठी बजाज, कशिश छतरी ,सरिता शिवनानी, मीना नेवदानी मन्नत वाधवानी पलक आसवानी माया असवानी चाहत आसवानी लक्ष्मी शिवानी ,दिव्या हरजानी ,मनीषा हरजानी सिंधु समाज की महिला विंग इस प्रभात फेरी में साथ और सहयोग दिया है ।वहीं पुरुष टीम में अमित बजाज मनोज कृपलानी ,अनिल हरजानी, मनीष गुरबानी ,राजेश गंगवानी , हरिकिशन गंगवानी विकी मखीजा कैलाश श्यामनानी जगदीश जगसी मनोज कृपलानी राहुल पमनानी व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी रहेगी।