
गुरुनानक जयंती पर सेंट्रल गुरुद्वारा समिति के द्वारा मीना सलूजा का किया सम्मान…..
बिलासपुर–गुरुनानक जयंती के पावन पर्व पर गोंडपारा सेंट्रल गुरुद्वारा समिति के द्वारा सेवा के क्षेत्र में अपने दो वर्ष के कार्यकाल में समाजिक कार्य के लिए सम्मानित करते हुए महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्षा मीना सलूजा को सम्मान देकर सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर डॉ जी. बी. सिंह उपवेजा, इंजीनियर तविंदर पाल पाल अरोरा, डिंपल उपवेजा, चंचल उपवेजा, जगजीत उपवेजा, इंद्रजीत सलूजा, सुदेश सलूजा, सत्य रानी सलूजा, निर्मलजीत, लवलीन, सतनाम कौर, बीना अरोड़ा, नीना सलूजा, लाडी बहन, पप्पी, राजा, बंटी,चीकू, मुकेश,बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।