सैलून दुकान खोलने और सेन समाज को अनुदान राशि प्रदाय हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन
बिलासपुर- सेन समाज बिलासपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर सैलून दुकान खोलने की अनुमति और सेन समाज को अनुदान देने के लिए निवेदन किया है।
वही सेन समाज का यह कहना है कि कोरोना काल मे बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश लॉकड़ाऊंन लगाया गया था। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे होने के बाद धीरे धीरे बाजार में दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही लेकिन इसमें सैलून दुकान को खोलने की अनुमति नही दी गई जिससे सैलून दुकान संचालको में काफी रोष देखा जा रहा है।
लगभग दो माह से दुकान बंद है जिसके कारण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है वही किसी प्रकार की इस कोरोना काल मे कोई भी सेन समाज को शासन प्रशासन की तरफ सहायता भी नही मिली।तथा उक्त ज्ञापन के माध्यम से दुकान खोलने की अनुमति,सेन समाज के कुछ लोगो की कोरोना संक्रमण से मोउंटी हुई है उनके परिवार वालो को आर्थिक मदद,सेन समाज के लोगों को वेक्सिनेशन में प्राथमिकता दिया जाए।।उक्त ज्ञापन सौंपने में सेन समाज के बबलू श्रीवास नारद श्रीवास आंनद श्रीवास आदि लोग थे।।