
ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 4 लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा
बिलासपुर-ट्रांसफार्मर चोरी कर ले जाने वाले 4 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।चारो आरोपी ऑटो छोड़कर भाग रहे थे। पुलिस ने ट्रांसफार्मर जब्त कर चारों आरोपियो को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।रतनपुर पुलिस मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नगपुरा के ग्रामीण शनिवार की सुबह 4 बजे मछली मारने के लिए तालाब जा रहे थे।
इसी दौरान तालाब के पास मेला ग्राउंड में एक आटो क्रमांक सीजी 10 टी, 4342 में चार लोग ट्रांसफार्मर कवर व कापर एल्युमिनियम तार रखकर जा रहे थे। ट्रांसफार्मर चोरी के संदेह ग्रामीणों ने पूछताछ की तो चारों आटो छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने घेराबंदी करते हुए दौड़ाकर चारों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी अश्फाक हुसैन पिता अहमद हुसैन 45 साल सेंट जेवियर स्कूल के पीछे सिविल लाइन, बिसाहूराम सतनामी पिता महेत्तर सतनामी 42 साल मंगला धूरीपारा, राजकुमार विश्वकर्मा पिता पंचराम विश्वकर्मा 55 साल हांफा, दिनेश विश्वकर्मा पिता जगन्नाथ विश्वकर्मा 42 साल गनियारी निवासी को पकड़ा है। चारो लोग रिश्तेदारी में गए थे और गांव से दूर सुनसान जगह में ट्रांसफार्मर देखकर उन्होंने तांबा चोरी करने की योजना बनाई। उसके बाद डीओ गिराकर ट्रांसफार्मर चोरी कर ले जाने वाले थे कि ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया।