हिमालय के प्रवासी पक्षी ने बिलासपुर में डाला डेरा,जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर

बिलासपुर-देश विदेश से प्रवासी पक्षियों का मौसम के परिवर्तन के साथ ये अपने मूल स्थान से निकल कर दूसरे अन्यत्र स्थान की और निकल जाते है।और पिछले कई सालों से इनके जानकर समय समय पर प्रवासी पक्षियों के आने के सिलसिले को अपने कैमरे में कैद कर इनकी जानाकरी आम जनमानस तक पहुचाने का भरसक प्रयास भी कर रहे है।

उसी क्रम में एक नए पक्षी के रूप में जिसकी पहचान हुई है।और आपको बात दे कि ये छत्तीसगढ़ में पहली बार रिकॉर्ड किया गया। इस प्रजाति का पहला पंछी है जिसकी पहचान की पुष्टि ई बर्ड के एक्सपर्ट के द्वारा की जा चुकी है।इसे बिलासपुर के सदर बाजार निवासी राहुल गुप्ता ने खोंडरा फॉरेस्ट रेंज में अपने साथी रत्नेश गुप्ता के साथ इसी साल के फरवरी माह के प्रथम सफ्ताह में कैमरे में रिकॉर्ड किया।2017 में बर्डिंग की शुरूवात की और अभी लगभग 220 अलग अलग प्रजाति की पंछियों को बिलासपुर इलाके में रिकॉर्ड कर चुके है। पहले तो यह इसके मिलते जुलता उप प्रजाति कॉमन हाक कुक्कू की तरह लगा पर तस्वीर को ध्यान से देखने में और रिसर्च करने पे पता चला की यह लार्ज हाक कुक्कू है ।इसका नाम लार्ज हाक कुक्कू है जो की कुक्कू के प्रजाति का चिड़िया है ।यह हिमालय और ईस्ट एशिया में पाया जाने वाला पंछी है जो कि ठंड की मौसम में दक्षिण की दिशा में प्रवास करता है।
यह घने जंगलों और ट्रॉपिकल मैंग्रोव फॉरेस्ट जैसे इलाकों में पाया जाता है।

इंडिया,भूटान,बांग्लादेश,कंबोडिया,चीन,इंडोनेशिया,सिंगापुर,नेपाल आदि पूर्वी देशों में इसकी आबादी है।
यह ब्रूड पैरासाइट के तरीके से प्रजनन करता है,जैसे की कोयल अपने अंडो को किसी और के घोंसले में रख कर चली जाती है और दूसरी चिड़िया उसे अपना अंडा समझ कर उसकी परवरिश करके बड़ा करती हैं।आमतोरपर यह बैबलर के घोंसले में एंड देते है जोकि बिलासपुर के इलाके में अधिक संख्या में पाया जाता है।

Related Articles

Back to top button