बारहवीं में मीमांसा 96.6प्रतिशत के साथ स्कूल में आई प्रथम स्थान पर….

बिलासपुर –केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की छात्रा मीमांसा अग्रवाल ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और विद्यालय दोनों में हर्ष का माहौल है।विद्यानगर निवासी मीमांसा, राजकुमार अग्रवाल और सुलोचना अग्रवाल की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए बताया कि नियमित योजना, निरंतर अध्ययन और आत्म-नियंत्रण से यह परिणाम संभव हुआ।

मीमांसा प्रारंभ से ही मेधावी रही हैं। कक्षा 10वीं में उन्होंने 98.2% अंक अर्जित किए थे। वर्तमान में वे बायोलॉजी विषय के साथ नीट की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने जेईई की परीक्षा भी दी, जिसमें 96 परसेंटाइल हासिल किए, हालांकि अनिवार्य गणित विषय न होने के कारण वे जेईई एडवांस में शामिल नहीं हो सकीं। सफलता के पीछे मीमांसा की अनुशासित दिनचर्या और डिजिटल माध्यमों से दूरी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मोबाइल, सोशल मीडिया और टीवी से दूरी बनाए रखी और नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने की आदत को बनाए रखा। गर्मी की छुट्टियों में भी उन्होंने आगामी सत्र की पढ़ाई पहले ही पूरी कर ली, जिससे उन्हें स्कूल के दौरान तनावमुक्त रहकर रिवीजन करने और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला।

बता दें कि, मीमांसा शास्त्रीय संगीत में भी दक्ष हैं और विशारद की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं। वे खाली समय में संगीत के माध्यम से स्वयं को ऊर्जा से भरपूर रखती हैं। म्यूजिक, स्पोर्ट्स, क्विज और अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी से उनका मानसिक विकास भी संतुलित बना रहता है। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने मीमांसा की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button