अवैध उत्खनन को लेकर खनिज विभाग हुआ गंभीर.. अवैध घाटों को बंद करने के साथ कार्रवाई में आईं तेजी
बिलासपुर– बिलासपुर जिले में पिछले दिनों हुए तीन युवतियों की मौत के बाद प्रशासन गंभीर नज़र आ रहा है।
जिले का खनिज विभाग अवैध उत्खनन होने वाले घाटों को चिन्हित कर अब उन्हें बंद करने का काम किया जा रहा है जिले के 6 घाटों को खनिज विभाग द्वारा खंबे लगाकर टारगेट पर बंद करने का कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा अवैध खनन परिवहन करने वाले गाड़ियों और व्यक्तियों पर भी लगातार खनिज विभाग कार्रवाई करता नजर आ रहा है।
बिलासपुर के खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि खनिज विभाग द्वारा लगातार अवैध परिवहन और उत्खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और पेनल्टी के रूप में लाखों रुपए की वसूली भी की जा चुकी है।
वहीं अब अवैध रूप से उत्खनन होने वाले घाटों को कटीली तारों और खंबो के जरिए घेरने का काम किया जा रहा है.. शहर से लगे कोनी, सेंदरी, निरतु, घुटकू, कछार और लमेर रेत घाट पर सूचना बोर्ड लगाकर दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।