अवैध रेत और ईट परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई

बिलासपुर–बिलासपुर खनिज विभाग जमीनी स्तर पर अपनी मुहिम को गति देते हुए खनिज के अवैध मामलो में अपनी लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।और इससे जुड़े माफियाओं की गाड़ियों को लगातार धर पकड़ कर कार्रवाई करने में कोई गुरेज भी नही कर रहा है।

लगातार खनिज विभाग की इस कार्रवाई के बाद से रेत अन्य खनिज संसाधनों के अवैध परिवहन में काफी कमी देखने को मिल रही है।लेकिन वही इससे जुड़े लोग चोरी छुपे जो अवैध परिवहन कर रहे है।उनके खिलाफ कार्रवाई भी खनिज विभाग कर रहा है।खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28/01/2023 को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम हेतु ग्राम सेंदरी, निरतु, कोनी, मंगला, सकरी, लोफंदी इत्यादि क्षेत्रों की सघन जाँच करते हुए अवैध खनिज परिवहन के कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गये जिनमे 09 प्रकरण रेत एवं 01 प्रकरण मिट्टी ईंट का दर्ज किया गया। उपरोक्त सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button