रेत घाट में चल रहे अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई, कार्रवाई से रेत माफियाओं में मचा हड़कंप

बिलासपुर –बिलासपुर खनिज विभाग ने सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध रेत उत्खनन में लगी गाड़ियों को जप्ति कर रेत के अवैध उत्खनन को बंद कराया गया।खनिज विभाग की कार्रवाई भनक लगते ही मौके से अवैध रेत के उत्खनन में लगे लोग मौके भाग खड़े हुए।

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खनिज अमला बिलासपुर द्वारा ग्राम निरतु एवम् घुटकू में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर ग्राम निरतु में एक नग पोक्लेन मशीन तथा 04 नग हाइवा , 03 नग ट्रैक्टर तथा ग्राम घुटकू से 01 नग पोक्लेन मशीन तथा 01 नग हाइवा ज़प्त किया गया। उपरोक्त मशीन तथा 02 नग हाइवा को पृथक पृथक ग्राम निरतु एवं घुटकू में मौके पर वाहन चालकों एवं ऑपरेटरों के भाग जाने के कारण घाट के अंदर ही सील कर दिया गया है। पूछताछ में जप्त किए गये वाहन मालिकों द्वारा बताया गया की घाटों में अवैध रूप से मशीन से रेत का उत्खनन कर शैलेंद्र सिंह नामक व्यक्ति द्वारा किया जाकर हाइवा में लोडिंग करायी जा रही है।

साथ ही मौक़े पर सील किए गये वाहन क्रमांक CG05D1700 तथा CG10C8747 तथा दोनों सील पोक्लेन मशीनों की जानकारी पुलिस थाना कोनी में भी दी गई है।

ताकि अमानत में खयानत की स्थिति उत्पन्न होने पर पुलिस अमला द्वारा भी कार्यवाही की जाएगी।ग्राम निरतु से जप्त तीन नग वाहन क्रमांक तथा वाहन मालिक का नाम निम्नानुसार है-
CG10C5482- गुलाब सोनकर
CG15AC2196 – गुलाब सोनकर
CG10C7173- अनिल सिंह चौहान
इसके अतिरिक्त एक नग हाइवा कोनी स्थित कॉलोनी गणेश एंक्लेव कॉलोनी में अवैध साधारण पत्थर परिवहन करते ज़प्त कर पुलिस थाना कोनी की अभिरक्षा में सूरक्षार्थ रखा गया है, इस प्रकरण में छत्तीसगढ़ गौण खनिज के नियम 72 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button