आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू मां कर्मा जयंती में शामिल हुए……आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू एक दिवसीय ग्वालियर प्रवास में थे जहां विविध कार्यक्रम में शामिल हुए…..मां कर्मा जयंती समारोह: समर्पण, समरसता और सेवा की प्रेरणा…..

बिलासपुर–एल.एन.आई.पी. विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित मां कर्मा जयंती समारोह में सहभागिता कर गर्व की अनुभूति हुई।भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा द्वारा आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान किया गया।
मां कर्मा के जीवन मूल्य—सेवा, त्याग और सामाजिक समरसता—आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका विचार दर्शन सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण की दिशा में पथप्रदर्शक है।

गुरुद्वारा दर्शन: गुरु हरगोबिंद जी को नमन और ‘मीरी-पीरी’ की प्रेरणा

ग्वालियर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गुरु जी द्वारा प्रतिपादित ‘मीरी-पीरी’ का सिद्धांत, धर्म और शक्ति के संतुलन का प्रतीक है। यह स्थल उनके बलिदान, नेतृत्व और आध्यात्मिक दर्शन की स्मृति समेटे हुए है।इस दर्शन से समाज सेवा, न्याय और आत्मिक शक्ति के मार्ग पर चलने का संकल्प और भी दृढ़ हुआ।

तेली मंदिर के दर्शन: स्थापत्य कला और संस्कृति का जीवंत प्रतीक

ग्वालियर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तेली मंदिर के दर्शन कर आत्मिक शांति की अनुभूति हुई।8वीं-9वीं शताब्दी में निर्मित यह मंदिर भारतीय स्थापत्य कला की अनुपम धरोहर है, जिसमें नागर और द्रविड़ शैली का विलक्षण संगम देखने को मिलता है।यह मंदिर न केवल हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ता है, बल्कि एकता, श्रद्धा और संरक्षण की भावना को भी प्रबल करता है।

एल.एन.आई.पी.ई. के युवाओं से संवाद: ऊर्जा, अनुशासन और उज्ज्वल भविष्य की झलक

लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (LNIPE), ग्वालियर के महाराणा प्रताप हाउस में खेल से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों से मुलाकात कर अत्यंत प्रसन्नता हुई।इन युवा खिलाड़ियों का अनुशासन, समर्पण और जोश, भारत के उज्ज्वल खेल भविष्य की आशा और प्रेरणा है।इनका उत्साह निश्चित ही भारत को वैश्विक खेल मंच पर नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button