नाबालिक कार चालक का कहर…..कप्तान के वाहन सहित कई गाड़ियों,मवेशी और राहगीरों को मारी ठोकर….
बिलासपुर –शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।व्यस्त और भीड़ भाड़ वाले इलाके में तेजगति और लापरवाही पूर्वक नाबालिक कार चालक के कहर से हड़कंप मच गया।गनीमत रही की इस नाबालिक के कार की चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा नही हुआ।
घटना के बाद नाबालिक की कार और उसके पिता को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफतार कर हिरासत में ले लिया है। आपको बताते चले की शाम को करीब पांच बजे नाबालिक कार चालक ने अपने कार जिसका क्रमांक cg 16 cj 2902 में सवार होकर नदी किनारे रिवर रोड में लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए फर्राटे मारते हुए जा रहा था।इसी बीच रक्षा बंधन त्यौहार को देखते हुए शहर की स्थिति को देखने के लिए जिले के पुलिस कप्तान भी अपनी कार में रिवर रोड पहुंचे हुए थे की कार चालक इनकी गाड़ी को रगड़ मारते हुए आगे निकल गया।जिसके बाद नाबालिक कार चालक ने अपने वाहन की रफ्तार को कम करने के बजाए और तेज करते हुए आगे जाने लगा इसी बीच इसने रास्ते में खड़ी कई गाड़ियों और मवेशियों के साथ एक महिला और एक पुलिस कर्मी को ठोकर मारी।वही इस घटना को देखने वाले युवक नाबालिक कार चालक का पीछा करते हुए लिंगियाडीह क्षेत्र तक गए।लेकिन वह वहा से कही गायब ही गया।जिसके बाद सजग युवक ने थाना कोतवाली पुलिस को नाबालिक की गाड़ी नंबर सहित फोटो उपलब्ध कराई।जिसके बाद पुलिस हरकत में आकर तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिक की कार उसके पिता को थाना लाया गया।जहां पर कोतवाली पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कप्तान भी पहुंचे थाना
इस घटना के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह कोतवाली थाना पहुंचे और घटना में शामिल नाबालिक के पिता और नाबालिक के पकड़ाए जाने के बाद उचित कार्रवाई का निर्देश दिए।
बिगड़ी औलाद को बचाने में लगे पिता
इस घटना के बाद जब पुलिस हरकत में आई और लिंगियाडीह क्षेत्र के ओम नगर निवासी नाबालिक को पकड़ने गई पुलिस के सामने ठेकेदारी का काम करने वाले उसके पिता अपने बेटे के कारनामे को बचाने के लिए खुद वाहन चलाना बताया।जबकि इस घटना को लेकर पुलिस को पहले ही जानकारी लग चुकी थी।गाड़ी को लड़का चला रहा था।
परिजन के खिलाफ कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने नए कानून के तहत नाबालिक के पिता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने इस मामले में नाबालिक कार चालक के पिता विपिन चौहान पिता कासी राम चौहान उम्र 49 वर्ष वार्ड नंबर 15 खोंघा पानी थाना झग्राखंड जिला मनेंद्रगढ़ हाल मुकाम गीतांजलि सिटी फेस एक गली नंबर पांच थाना सरकंडा बिलासपुर को हिरासत में ले लिया गया।जिससे आगे यह संदेश उन परिजनों तक जाए जो अपने नाबालिक बच्चो को वाहन चलने के लिए देते है।