पंद्रह दिन से था लापता बालक की हत्या… 13 साल के बालक चिन्मय की बंद पड़े स्कूल में मिली लाश…

बिलासपुर–लापता हुए बालक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल के पुराने जर्जर बंद कमरे में बच्चे की सड़ी गली लाश मिली है। बच्चा बीते 15 दिनों से लापता था। मामले में हत्या कर लाश छिपाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां भरारी गांव निवासी 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी जो स्कूल में पढ़ाई करता था, बीते 31 जुलाई से लापता था। बताया जा रहा है आखरी बार 31 जुलाई की शाम चिन्मय घूमने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। चिन्मय के घर नहीं आने पर परिजनों ने पहले आसपास तलाश की फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस बीच गांव के सरपंच ने चिन्मय की जानकारी देने वाले के लिए 1 लाख रुपए इनाम की भी घोषणा की। हालांकि, तमाम कवायदों के बाद भी न तो परिजनों को चिन्मय का कोई सुराग मिला, ना ही पुलिस को कोई जानकारी मिली। आज गांव के स्कूल के पास से जब लोगों को तेज बदबू आई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची यहां स्कूल के एक पुराने जर्जर बंद कमरे में चिन्मय की सड़ी गली लाश मिली। मामले में हत्या के बाद लाश छिपाए जाने की बात कही जा रही है। कहा ये भी जा रहा है, 31 जुलाई को जब चिन्मय घर से घूमने निकला था, उसके हांथ में मोबाइल था। मोबाइल लूटने के कारण उसका झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर आरोपियों ने लाश को स्कूल के पुराने बंद कमरे में छिपा दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।बहरहाल, पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के साथ मामले में चिन्मय के रहस्यमयी मौत का खुलासा होगा।

Related Articles

Back to top button