सुबह हुए लापता बच्चे दिन में पुलिस ने खोज निकाला…..नेहरूनगर और तालापारा से गुम हुए बच्चों को चंद घंटों में परिजनों को सौंपा….

बिलासपुर–मंगलवार को सिविल लाइन पुलिस ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से घूम हुए तीन बच्चों को ढूंढ निकालने में सफल हुई।जहां इन तीनों बच्चों को इनके परिजनों को सौंप दिया गया। सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनु सारथी निवासी नेहरू नगर श्रीराम हास्पिटल के पास अटल अवास का बताया कि उसके 02 नाबालिग बच्चे (03 साल एवं 07 साल) के घर नही है।इसी तरह मोहम्मद मजीद खान निवासी निवासी तालापारा का दोपहर में थाना उपस्थित आया अपने नाबालिग बच्चे उम्र 04 साल सुबह 09.00 बजे से घर में नही है,कि सूचना सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा नाबालिग बच्चो के साथ घटित अपराधो को संज्ञान में लेकर त्वरित थाना स्तर मे टीम तैयार कर नाबालिग बच्चो के पतासाजी बसस्टेंड,सराय,धर्मशाला मंदिरो में खोजबीन किया जा रहा था,उस्लापुर रेल्वे स्टेशन में 02 बच्चो बताये हुलिया में दिखे जो परिजन से फोटो के माध्यम से पहचान कराया गया ,दोनो बच्चो को अपना पुत्र बताया, एवं मोहम्मद मजीद खान के पुत्र को भारतीय नगर से बरामद कर परिजन को सौंपे । इस प्रकार सिविल लाईन पुलिस के द्वारा सूझबूझ से लापता हुए 03 नाबालिग बच्चो को लापता होने के चंद घंटो में सुराक्षार्थ बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button