विधायक देवेन्द्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत…..सात माह बाद मिली जमानत…

छत्तीसगढ़–भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव पिछले सात महीने से बलौदा बाजार हिंसा केस में जेल में थे। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक को राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विधायक को जमानत देने के निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे।

बता दें, बलौदा बाजार हिंसा केस में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव को 17 अगस्त से गिरफ्तार किया गया था तब से वे जेल में बंद थे। लगातार वे जमानत के लिए अर्जी लगा रहे थे लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी है। पूरे सात महीने के बाद जेल से बाहर आएंगे।

विधायक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया बलौदा बाजार हिंसा घटना वाले दिन वह सिर्फ सभा में शामिल होने के लिए गए थे। लेकिन वो मंच पर नहीं गए, उन्होंने कोई भाषण भी नहीं दिया। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने भीड़ को उकासाया होगा।

भीड़ को भड़काने का आरोप

10 जून 2024 को बलौदा बाजार में सतनामी समाज के विरोध प्रदर्शन में भिलाई विधायक पहुंचे थे। वहां पर उनके जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस में आग लगा दी थी। इतना ही नहीं वहां खड़े वाहनों दो पहिया व चार पहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था। ऐसे में आंदोलनकारियों का साथ देने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button