
शाला समिति में विधायक प्रतिनिधियों का हुआ चयन….सरकंडा आत्मानंद स्कूल में भाजपा नेत्री बिंदु कच्छवाहा के नाम पर लगी मुहर….
बिलासपुर– शहर की सक्रिय भाजपा नेत्री और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली बिन्दु सिंह कछवाहा को आत्मानंद बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, सरकण्डा के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति बिलासपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा की गई, जो कि शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और व्यवस्थापन को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही पहल का हिस्सा है।
बिन्दु सिंह कछवाहा का चयन उनके सामाजिक अनुभव, सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता और युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए किया गया है। वे कछवाहा परिवार की बहू हैं, जो शहर में अपने सामाजिक योगदान और खेलों के प्रति प्रेम के लिए पहचानी जाती हैं। वे निष्पक्ष, निडर और निर्णय लेने में सक्षम व्यक्तित्व की धनी हैं, जिनकी छवि एक सक्रिय, जुझारू और कर्मठ महिला नेतृत्वकर्ता की रही है।
नगर विधायक अमर अग्रवाल ने आत्मानंद स्कूल जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थान में बिन्दु सिंह की नियुक्ति को एक सकारात्मक कदम बताया है। उनका मानना है कि शासकीय स्कूलों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निगरानी और सुधार की प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है।
इस नई भूमिका में बिन्दु सिंह स्कूल की गतिविधियों की निगरानी, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद स्थापित करने, और प्रशासनिक सहायता प्रदान करने जैसे दायित्वों का निर्वहन करेंगी। स्थानीय शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के इस प्रयास की सराहना शिक्षा प्रेमियों और आमजनों ने भी की है।